मंगलवार, 9 दिसंबर 2025

सूतांजली दिसम्बर (द्वितीय) 2025

 


किसने मारा – मैंने या तूने?

          आदित्य राज्य की सेना का सेनापति और शिव का परम भक्त था। युद्ध कला में  कौशल वह राज्य और प्रजा में एक महान योद्धा के रूप में जाना जाता था जो अकेले ही बड़ी संख्या में शत्रुओं से युद्ध कर सकता था। एक दिन, राजा से तकरार हो जाने के कारण उसे उसके पद से हटा दिया गया।

          आदित्य बहुत व्यथित हुए लेकिन हताश नहीं। उन्होंने सोचा, "मैं इसे भगवान शिव द्वारा दिया गया एक अवसर मानूंगा और अपना शेष जीवन उनकी प्रार्थना, चिंतन और भक्ति में समर्पित करूंगा।"

          संसार त्याग कर वे एक तपस्वी बन गए और वे राज्य के बाहर एक जंगल में छोटी सी कुटिया बनाई और शिवलिंग स्थापित कर शिव की पूजा, आराधना और ध्यान में अपना समय बिताने लगे। जंगल के पास के गाँवों के लोग आदित्य को जानते थे, उनका सम्मान करते थे। वे  उनके भोजन और बुनियादी ज़रूरतों का ध्यान रखने लगे।

          एक दिन, लुटेरों का एक समूह गाँव में घुस आया, लूटपाट की, बलात्कार किया और लोगों की हत्या करके भाग गया। ऐसा ही दूसरी बार एक अन्य गाँव में हुआ। गाँव के लोगों को लगा कि जंगल में रहने वाला तपस्वी योद्धा उनकी मदद कर सकता है और इस खतरे को रोक सकता है। वे आदित्य के पास गए, उसे सारी बात बताई और उनसे सहायता की गुहार की। आदित्य ने क्षमा मांगते हुए इंकार कर दिया, “मैं अब एक सन्यासी हूँ, मैं अब कैसे लड़ और मार सकता हूँ?" लेकिन लोगों ने विनती की और उसे घेर लिया। आदित्य ने विचार किया, "मैं इनकी वजह से शारीरिक रूप से जीवित हूँ। मुझे मदद करनी ही होगी।" उसने दृढ़ स्वर में कहा, "ठीक है, लेकिन लुटेरों से निपट के लिए मुझे एक घोड़ा और तलवार चाहिये।" गाँव वाले सोच में पड़ गए। वे घोड़ा और तलवार कहाँ से और कैसे लाएँ?

          अगले दिन राजा के दरबार का एक वरिष्ठ मंत्री, जो आदित्य का घनिष्ठ मित्र भी था, तपस्वी से मिलने आया। गाँव वालों ने उसका स्वागत किया और उसे आदित्य के पास ले गए। उन्होंने मंत्री को लुटेरों के उत्पात की जानकारी दी और बताया कि आदित्य को घोड़े और तलवार की व्यवस्था कर दें  तो वे इस मुसीबत से उन्हें छुटकारा दिला सकते हैं। मंत्री ने उन्हें आश्वस्त करते हुआ कहा कि वे आदित्य के लिए तलवार और घोड़े का इंतज़ाम कर देंगे।" गाँव वालों ने लुटेरों पर नज़र रखी और जब वे दोबारा आए तो उन्होंने आदित्य को सूचित कर दिया।

          जैसे ही उसने तलवार हाथ में ली, उसे लगा कि कोई अद्भुत शक्ति उसके अंदर प्रवेश कर रही है। तपस्वी फिर से योद्धा बन गया। गाँव वाले विस्मय और आश्चर्य से देख रहे थे, तभी आदित्य अपने घोड़े पर सवार होकर चक्रवात की तरह लुटेरों के समूह पर टूट पड़ा और सभी लुटेरों का सफाया कर दिया, जिससे लुटेरों का आतंक हमेशा के लिए खत्म हो गया। गाँव वालों ने कृतज्ञता के आँसुओं के साथ आदित्य के आगे सिर झुकाया।

          लेकिन आदित्य बहुत दुखी था। उसने मन ही मन सोचा, "मैं एक संन्यासी हूँ जिसने अहिंसा का व्रत लिया है, लेकिन करुणा और कृतज्ञता के बहकावे में आकर मैंने लोगों की निर्मम हत्या करने का जघन्य पाप किया है।" पश्चाताप से भरा उसने शिव से प्रार्थना की, "हे मेरे स्वामी, मैंने एक भयंकर पाप किया है, कृपया मुझे क्षमा करें।" वह अपने हृदय में इसी गहरे अपराध बोध के साथ सो गया। उस रात शिव ने उसके स्वप्न में दर्शन दिए और कहा, "आदित्य, दोषी महसूस मत करो। तुमने सही काम किया है, ग्रामीणों को डाकुओं के आतंक से बचाया है। यह मत सोचो कि तुमने उन्हें मारा है। उन्हें तो मैंने ही मारा है, तुम तो केवल निमित्त मात्र हो। क्या तुमने तलवार उठाते समय मेरी शक्ति को अपने भीतर प्रवेश करते हुए महसूस नहीं किया? जब डाकू दूसरी बार आए, तो ग्रामीणों ने अपने इष्ट देवता के रूप में मुझसे उनकी सहायता करने के लिए प्रार्थना की। मैंने तुम्हें अपना साधन बनाकर उनकी प्रार्थनाएँ स्वीकार कर ली।"

***

          श्रीमद्भगवदगीता के 11वें अध्याय में अर्जुन के अनुरोध पर श्री कृष्ण ने उन्हें अपने  विश्वरूप का दर्शन कराया। और फिर 55वें श्लोक में उन्हेंपाने का सीधा और सरल मार्ग बताया है। मत्कर्म कृत्, यानि जो मेरे कर्म करता है, उनके कार्य करता है वह मुझेप्राप्त करता है। उनके क्या कार्य हैं? गीता में ही कृष्ण अपने कार्यों का उल्लेख करते हुए कहते हैं:

परित्राणाय साधूनां विनाशाय च दुष्कृताम्।

धर्मसंस्थापनार्थाय संभवामि युगे युगे ॥

यानि - (१) साधुओं (सज्जनों) की रक्षा, (२) दुष्टों का विनाश, और (३) धर्म की स्थापना, ये तीनों कार्यों को करने वाला 'मत्कर्म कृत' है, यानि वह मेरा कार्य करता है।

          इसी अध्याय के 33वें श्लोक में श्रीकृष्ण अर्जुन को कह रहे हैं - 

"निमित्तमात्रं भव सव्यसाचिन्"

अर्जुन तू सिर्फ निमित्त बन जा

          "अपने शत्रुओं पर विजय प्राप्त करो और अपने समृद्ध राज्य का आनंद लो। मैंने उन्हें पहले ही मार डाला है। जो किया मैंने किया, तुम तो केवल निमित्त मात्र हो।" यह तो होना ही है, अगर तू नहीं करेगा तो कोई और करेगा मैं तो तुम्हें सिर्फ मौका दे रहा हूँ।

          जहां हम यह समझ गए कि मैं तो कुछ भी करने वाला नहीं मैं तो सिर्फ निमित्त मात्र हूँ करने वाला तो कोई और ही है और वह तो करके बैठा है, हमारे सारे अहंकार मोम की तरह पिघल कर बह जाएंगे। हम निर्मल और शांत हो जाएंगे। ईश्वर प्राप्ति का मार्ग खुल जाएगा।

          अर्जुन संशय करता है कि मार्ग जानना तो आसान है, लेकिन उस पर चलना कठिन है? इसका उत्तर भी श्री कृष्ण ने 6:35 और 12:9 में दिया है – अभ्यासेन तू कौंतेय और अभ्यायोगेन ततो मा मिच्छाप्तुं निरंतर अभ्यास से यह संभव है। अतः दृड़ निश्चय के साथ निरंतर अभ्यास करते रहें, हिम्मत न हारें।  

------------------ 000 ----------------------

लाइक करें, सबस्क्राइब करें, परिचितों से शेयर करें।

 

यू ट्यूब पर सुनें :

https://youtu.be/EynHWJaF9oU


  

सोमवार, 1 दिसंबर 2025

सूतांजली दिसम्बर (प्रथम) 2025







                                                पानी विरोध नहीं करता।

जब आप अपना हाथ इसमें डालते हैं,

तो आपको बस एक स्पर्श महसूस होता है।

पानी कोई ठोस दीवार नहीं है;

यह आपको रोकेगा नहीं।

लेकिन

पानी हमेशा वहीं जाता है

जहाँ वह जाना चाहता है।

मार्गरेट एटवुड

(कनाडा की साहित्यकार एवं बुकर पुरस्कार विजेता)

------------------ 000 ----------------------

प्रेम

खलील जीब्रान के लेखन पर आधारित

          एकत्रित समुदाय के सामने मंच पर संत विराजमान हो गए। तब उपस्थित समुदाय में से एक महिला ने हाथ जोड़  कर निवेदन किया, “महाराज! आज हमें  प्रेम के विषय में कुछ बताएं।” सबों ने संत पर अपना ध्यान केन्द्रित किया। गुरु ने गंभीर स्वर में समुदाय को संबोधित करना प्रारम्भ किया-

          जब प्रेम तुम्हें अपनी ओर बुलाए तो उसका अनुगमन करो, लेकिन ध्यान रखो उसकी राहें विकट, विषम और कंटीली हैं।

          जब उसके फैले हुए पंख तुम्हें ढँक लेना चाहें, तो तुम सर झुका कर आत्मसमर्पण कर दो, भले ही उन पंखों के नीचे छिपी तलवार तुम्हें घायल करे। और जब वह तुमसे बोले तो उसमें विश्वास रखो, भले ही उसकी आवाज तुम्हारे सपनों को चकनाचूर कर डाले क्योंकि प्रेम जिस तरह तुम्हें मुकुट पहनाएगा उसी तरह शूली पर भी चढ़ाएगा। जिस तरह वह तुम्हारे विकास के लिए है उसी तरह तुम्हारी काट-छांट के लिए भी है। जिस प्रकार वह तुम्हारी ऊँचाइयों तक चढ़कर सूर्य की किरणों में काँपती हुई तुम्हारी कोमलतम कोंपलों की भी देखभाल करता है, उसी प्रकार वह तुम्हारी नीचाई तक उतरकर, भूमितल से दूर गड़ी हुई तुम्हारी जड़ों को भी झकझोर डालता है।

          अनाज की बालों की तरह वह तुम्हें अपने अंदर भर लेता है। तुम्हारी भूसी दूर करने के लिए तुम्हें फटकता है। तुम्हें पीसकर श्वेत बनाता है। तुम्हें नरम बनाने तक गूँधता है, और तब तुम्हें अपनी पवित्र अग्नि पर सेंकता है जिससे तुम प्रभु के पावन थाल की पवित्र रोटी बन सको। तुम्हारे साथ यह सारी लीला इसलिए करता है कि तुम अपने अंतरतम के रहस्यों का ज्ञान पा सको, और उसी ज्ञान द्वारा जगजीवन के हृदय का एक अंश बन सको।

          लेकिन यदि भयवश तुम केवल प्रेम की शान्ति और प्रेम के उल्लास की ही कामना करते हो, तो तुम्हारे लिए यही भला है कि तुम प्रेम की कूटने वाली खलिहान से बाहर हो जाओ। और ऋतु-हीन संसार में जा बसो, जहाँ तुम हँसोगे, लेकिन पूरी हँसी के साथ नहीं। जहाँ तुम रोओगे, लेकिन सारे आँसुओं के साथ नहीं।

          प्रेम किसी को अपने-आपके सिवा न कुछ देता है, न किसी से अपने-आपके लिए कुछ लेता है। प्रेम न किसी का स्वामी बनता है, न किसी को अपना स्वामी बनाता है। क्योंकि प्रेम प्रेम में ही परिपूर्ण है।

          जब तुम प्रेम करो तब यह न कहो, ईश्वर मेरे हृदय में है। बल्कि कहो, मैं ईश्वर के हृदय में हूँ।

          और कभी न सोचो कि तुम प्रेम का पथ निर्धारित कर सकते हो, क्योंकि प्रेम यदि तुम्हें अधिकारी समझता है तो स्वयं तुम्हारी राह निर्धारित करता है। प्रेम अपने-आपको संपूर्ण करने के सिवा और कुछ नहीं चाहता है। यदि तुम प्रेम करो और तुम्हारे हृदय में कामनाएँ उठे भी तो वे ये हों-

          मैं द्रवित हो सकूँ - बहते हुए झरने की तरह रजनी को सुमधुर गीत से भर सकूँ।

          मैं अत्यंत कोमलता की वेदना अनुभव कर सकूँ।

          मैं अपने प्रेम की अनुभूति से घायल हो सकूँ।

          मैं अपनी इच्छा से और हँसते-हँसते अपना रक्त-दान कर सकूँ।

          मैं पंख फैलाता हुआ हृदय लेकर प्रभात वेला में जाग सकूँ। और

          मैं एक प्रेममय दिन पाने के लिए धन्यवाद कर सकूँ।

          दोपहर को विश्राम कर सकूँ। और

          प्रेम के परम आनंद में तल्लीन हो सकूँ ।

          दिन ढलने पर कृतज्ञता-भरा हृदय लेकर घर लौट सकूँ

          और फिर रात्रि में हृदय में प्रियतम के लिए प्रार्थना और

          होंठों पर उसकी प्रशंसा के गीत लेकर सो सकूँ।

"ये इश्क़ नहीं आसां बस इतना समझ लीजे,

इक आग का दरिया है और डूब के जाना है।"

                                                                            जिगर मुरादाबादी

------------------ 000 ----------------------

लाइक करें, सबस्क्राइब करें, परिचितों से शेयर करें।

 

यू ट्यूब पर सुनें :

https://youtu.be/fqupBqTJxv4

सूतांजली जनवरी (द्वितीय) 2026

  जीवन में अद्भुत घटनाएँ घटती हैं , कभी हमारा ध्यान उन पर जाता है कभी नहीं , हम कभी उनके प्रति सजग होते हैं कभी नहीं, लेकिन हम उनसे प्रभावि...